नई दिल्ली : पुनीत माथुर। टोक्यो ओलिंपिक्स में भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों पर झटका लगा जब 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रवि दहिया 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार गए । युगुऐव ने उन्हें 3 पॉइंट से मात दी। हालांकि, रवि सिल्वर मेडल लेकर ही भारत लौटेंगे। 

यह भारत और रवि दहिया के लिए बड़ी उपलब्धि है। रवि दहिया ने ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लिया था और मेडल जीतकर लौट रहे हैं। भले ही रवि दहिया गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सके हैं, लेकिन कुश्ती में उन्होंने सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक के बाद से ही भारत लगातार कुश्ती में मेडल हासिल कर रहा है। रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर जीता है, उनसे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचे पहलवान सुशील कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवि दाहिया को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा- रवि की लड़ने की भावना और दृढ़ता शानदार है। सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा भारत गौरवान्वित है।




Share To:

Post A Comment: