नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। जोधपुर के देचूं थाना क्षेत्र स्थित लोड़ता गांव में रविवार सवेरे एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। ये सभी लोग पाक शरणार्थी हैं और लोड़ता गांव में खेती-किसानी का काम करते हैं। मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला, 5 बच्चे हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया जहरीली गैस या जहरखुरानी को मौतों का कारण माना जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाक विस्थापित भील समाज का है और कुछ समय पहले ही ये सभी लोग पाकिस्तान से जोधपुर आए थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है।


मृतकों में लक्ष्मी पुत्री बुधाराम(40), बुधाराम पुत्र पूनाराम(70), अंतरा देवी पत्नी बुधाराम(70), रवि पुत्र बुधाराम(35), प्रिया पुत्री बुधाराम(25), दयाल पुत्र केवल राम(11), सुमन पुत्री बुधाराम(22), दानिश पुत्र केवलराम(10), दीया पुत्री केवलराम(5), नैन पुत्र सुरजाराम(12), मुगदास पुत्र सुरजाराम(10) की मौत हुई है। परिवार में सिर्फ़ केवलराम पुत्र बुधाराम जीवित मिला है।
Share To:

Post A Comment: