नयी दिल्ली: पुनीत कृष्णा। केरल में एक ओर जहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिला कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला वहीं दूसरी ओर एक हाथी के बच्चे ने पानी में डूब रहे एक शख्स को किनारे पर ला कर उसकी जान बचाई।

केरल में हुई घटना के बाद यह वीडियो इंसानों को सीख देता है कि जानवर भी इंसानों को कितना प्यार करते हैं, लेकिन हम उनके इस प्यार के बिलकुल लायक नहीं है।

इस वीडियो को देखकर आपको भी लगेगा कि इंसानों से ज्यादा जानवरों में दया भावना होती है। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स हाथी को थैंक्यू बोल रहा है।

नेचर एंड एनिमल नाम के ट्विटर पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘हाथी के बच्चे को लगा कि शख्स नदी में डूब रहा है। वो उसको बचाने के लिए नदी में कूद गया। हम वास्तव में उनके लायक नहीं हैं।

3 जून को इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसके अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

आप भी देखिए ये वीडियो और लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ...


Share To:

Post A Comment: