नई दिल्ली : एनएलटी उत्सव डेस्क। 6 और 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। घर-घर में कृष्ण और राधा का रूप लिए बच्चे बड़े उत्साह के साथ नज़र आए। परिजनों ने भी बच्चों की अलग-अलग लीलाओं को दर्शाने वाली फोटो क्लिक कीं।

महिलाओं ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण का मनमोहक रूप दिया। इन दो दिनों में हर ओर कृष्ण राधा बने बच्चों ने पूरे माहौल को कृष्णमय बनाए रखा। 

न्यूज़ लाइव टुडे के साथ शेयर की गईं कुछ फोटो जो इन बच्चों और उनके माता पिता को हमेशा याद रहेंगी...

फरीदाबाद के नन्हे नंद गोपाल रैवत, इनको सजाने में मम्मी तान्या ने कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं इनकी फोटो खींचने का चुनौती भरा काम किया पापा राहुल भटनागर जी ने🙂

ग्रेटर नोएडा के हर्ष वर्धन शांडिल्य जी और शांभवी शेखर जी के दो जुड़वां बच्चे नक्ष और नव्या कृष्ण और राधा के रूप में




बालोद की किरण सोनी जी और डॉ. शिरीष सोनी जी की चंचल बिटिया सिद्धि राधा की वेशभूषा में

बंसी बजाते चंचल राधा रानी सिद्धि सोनी के बड़े भाई सृजन सोनी




सौरभ शर्मा जी और कंचन शर्मा जी के तीन लाडले बच्चे, विहान (बड़े कृष्णा), हिंद (छोटे कृष्णा) और गयु (राधा रानी)




कानपुर के अंकित गुप्ता जी के दो सुपुत्र अथर्व और अग्रिम नंद गोपाल बने हुए


रोहतक की जानीमानी कवयित्री व समाजसेविका बृजबाला गुप्ता जी के साथ नन्हे कृष्ण और राधा बने लतिका, मनन, रिया और राधव




Share To:

Post A Comment: