गाजियाबाद : पुनीत माथुर। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज आरडीसी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर कन्या पूजन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी.के.शर्मा 'हनुमान' ने कहा कि यदि वास्तव में कन्या को बचाना है तो कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना होगा। जब तक कन्या भ्रूण की जांच होती रहेगी तब तक कन्या कहां से आएंगी जब कन्या पैदा नहीं होगी तो हम बहन, बेटी व बहू कहां से लाएंगे।
आज हमारी बहन, बेटी व बहू उच्च पदों पर आसीन हैं, बड़े-बड़े ऐतिहासिक कार्य महिलाओं द्वारा हुए हैं और हो रहे हैं। जब कन्या पैदा होगी तभी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ा पाएंगे' ।
आज भी कई क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड के माध्यम से चोरी छिपे कन्या भ्रूण लिंग की जांच हो रही है जो कानूनी व समाजिक अपराध है।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन कन्या भ्रूण लिंग जांच की घोर निंदा करती है और सरकार से अनुरोध करती है ऐसे केंद्रों की जांच कर कानूनी कार्यवाही करें जिससे कन्या जन्म ले सके।
इस अवसर पर एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों चिकित्सकों ने कन्या भ्रूण बचाव की शपथ ली साथ ही कन्या पूजन किया गया।
आज चिकित्सकों द्वारा 'कन्या बचाओ और घर के आंगन की शोभा बढ़ाओ' का उदघोष भी किया गया।
इस अवसर पर बिल्लू कुमार प्रजापति, आर.पी. शर्मा, डॉ. सुभाष शर्मा, एम.के. मंडल, डॉ. मोहित वर्मा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. शीला रानी, नूर मोहम्मद, आर.के. विश्वास, डॉ. विनय कुमार, डॉ. एन.एस. तोमर, डॉ. धर्मवीर सिंह, रुखसाना परवीन, मिलन मंडल, डॉ.फरहा, डॉ. राशिद, श्यामलाल सरकार, के.पी. सरकार आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: