ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 14 दिसंबर को इंदिरापुरम में प्रज्ञा पुराण कथा के निमित्त एक कलश यात्रा 150 महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के द्वारा संपन्न हुई।
इस कलश यात्रा का प्रारंभ श्री शिव शक्ति मंदिर शक्ति खंड एक से हुआ। पूरे शक्ति खंड एक की सभी गलियों से होकर कलश यात्रा मंगल चौक से होकर शिप्रा रिवेरा की गलियों से होकर प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंची। वहां से वापस शक्ति खंड एक के प्रांगण में समाप्त हुई।
इस दौरान पूरा वातावण गायत्री मय हो गया। चारों ओर पीत वस्त्र धारी गायत्री परिवार के अनुयायियों द्वारा वसंत का सा आभास किया गया। गायत्री के उदघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
प्रज्ञा पुराण कथा "श्री शिव शक्ति सनातन धर्म मंदिर" शक्तिखंड एक के प्रांगण में कराई जा रही है।
इस कथा का आयोजन गायत्री परिवार इंदिरापुरम के द्वारा शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में किया जा रहा है। कथा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर समय सायं 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगी ।
इस कलश यात्रा में मुन्नी देवी, वीएन मिश्रा, रमेश कुशवाहा, केएल नोड़ियाल, कमलेश गर्ग, पूनम बंसल, माहेश्वरी कुशवाहा, प्रीति गुप्ता, आशा नौडियाल, सारिका अग्रवाल तथा श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
Post A Comment: