गोपेश्वर : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 31 मार्च। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के चमोली जनपद दौरे के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। महाविद्यालयों के बरसों पुराने विवादों पर विराम लग गया है।
सहायक निदेशक 30 मार्च से रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के दौरे पर हैं। 30 मार्च को जहां उन्होंने रुद्रप्रयाग महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य पद पर प्रबंधकीय शिक्षक डॉ शशि भूषण बमोला की ताजपोशी की। वहीं आज वर्षों पुराने विवाद पर विराम लगाते हुए स्वामी सच्चिदानंद संस्कृत महाविद्यालय मंडल मे स्वयं पहुंचकर शासकीय शिक्षक डॉ जनार्दन प्रसाद नौटियाल को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपकर बहुत बड़ी इच्छाशक्ति एवं कुशल प्रशासन क्षमता का परिचय दिया।
सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल के उपरोक्त कदमों की शिक्षा जगत में सर्वत्र प्रशंसा प्रारंभ हो गई है। प्रकरणों से जुड़े हुए लोगों के साथ साथ बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रतिनिधियों की महाविद्यालय स्टाफ के साथ संयुक्त बैठक करके भरी सभा में स्पष्ट निर्णय लेते हुए जहां उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। वहीं अपनी विद्वता एवं प्रशासन क्षमता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य आचार्य जगदीश प्रसाद सेमवाल को भावभीनी विदाई दी गई। सहायक निदेशक ने स्वयं उनका माल्यार्पण कर उन्हें मंडल घाटी का श्रेष्ठ विद्वान बताया। वह उन्हें उनके घर तक विदा करके आए।
बैठक में मुख्य कार्याधिकारी बद्रीनाथ मंदिर समिति के प्रतिनिधियों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य बने डॉक्टर जनार्दन प्रसाद नौटियाल ने सभी को धन्यवाद देकर मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प दोहराया।
Post A Comment: